कानपुर में कोरोना ने गदर मचा रहा है रेड जोन में शामिल होने के बाद ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है शनिवार दोपहर आई रिपोर्ट में एक बार फिर पुलिस पर कोरोना की आंच आयी, 200 सैंपल की रिपोर्ट में 198 निगेटिव और 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है जिसमे रायपुरवा थाने के कोरोना संक्रमित सिपाही के 3 साल की बेटी और एक यातायात का सिपाही पॉजिटिव आया है। शुक्रवार देर रात भी तीन पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी इनमे से 1 बजरिया थाने का सिपाही अशोक कुमार था। वही दो अन्य कर्नलगंज हॉट स्पॉट के है वही रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था क्योंकि बजरिया बवाल में ये सिपाही सबसे आगे था बावलियों की गिरफ्तारी के समय भी ये पूरी सर्किल की फ़ोर्स के साथ मौजूद रहा है। जिले में कुल 14 पुलिसकर्मियों को अब तक कोरोना अपनी गिरफ्त में ले चुका है। जहाँ शुक्रवार को एक साथ कोरोना पॉजीटिव के 13 मरीज सामने आए थे. यह सभी कोरोना संक्रमित कर्नलगंज और बजरिया से जुड़े हुए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि 198 सैंपल ऐसे भी हैं, जो निगेटिव आए हैं। कानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 224 पर जा पहुंची है। जिसमे से 17 डिस्चार्ज हो चुके है और 4 कि मौत हो चुकी है। जिले में कुल एक्टिव मामले 203 हो गए है।