उरई(जालौन)।चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिये नामांकन की प्रक्रिया जारी है।सोमवार को कोंग्रेस जालौन, गरौठा,भोगनीपुर संसदीय सीट प्रत्याशी बृजलाल खाबरी ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन करने के बाद बाहर आये।तो मीडिया ने पूछा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस में आने से पार्टी व जनता में क्या कोई परिवर्तन आया।तो कांग्रेस प्रत्याशी बृजलाल खाबरी ने कहा कि काफी परिवर्तन आया है और देश देख रहा है।आने वाला समय बताएगा।

जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय सीट के लिये चौथे चरण में नामांकन होना है।और इसके लिये सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर रखे है।जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी बृजलाल खाबरी व बाजीराव खाड़े(राष्ट्रीय सचिव कोंग्रेस),विनोद चतुर्वेदी(पूर्व विधायक कॉंग्रेस),रियान सिद्दीकी,राणारणजीत सिंह के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहां जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.मन्नान अख्तर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।समर्थकों ने कईं हजारों की संख्या में जुलूस निकाला। इस दौरान नामांकन दाखिल हुआ। वही पूरे कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी अनुज मिश्रा भी मौजूद रहे।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।-9935930825