कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों जन संपर्क अभियान में जोर शोर से लगे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने चेन्नई में स्टेला मैरिस कॉलेज में छात्राओं को संबोधित किया और उनसे संवाद किए। यहां उन्होंने छात्राओं से वन टू वन बात की।उन्होंने इस दौरान कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। यहां एक छात्रा से बात करते हुए उनका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने उनसे कुछ सवाल करने के लिए अपनी सीट से उठी। उसने माइक हाथ में लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित करते हुए लिखा- हाय सर। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह उन्हें सर नहीं बस राहुल कहें। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सर नहीं क्या आप मुझे राहुल बुला सकती हैं। इस तरह से मैं ज्यदा कंफर्टेबल महसूस करुंगा। इतना सुनने के बाद वह छात्रा शर्मा गई और फिर उसने हाय राहुल कहकर अपने सवालों को दोहराया। उसने कहा कि मुझे नर्वसनेस हो रही है। इस दौरान वहां मौजूद राहुल गांधी के अलावा अन्य सभी छात्राएं भी जोर-जोर से तालियां बजाने लगे। राहुल गांधी भी इसदौरान मुस्कुराते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।