उरई(जालौन)-आज तम्बाकू दिवस पर उरई शहर के जय माँ दुर्गे इंटर कॉलेज बघौरा में एक तम्बाकू निषेध दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे नए युवाओं को न करने की सलाह दी गई।
इसी मौके पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा ने कहा कि नए युवाओं को धूम्रपान से दूर रहना चाहिए। धूम्रपान शरीर के लिए हानिकारक है।
वही मुख्य अतिथि-अनिल कुमार यादव ने कहा धूम्रपान से कैंसर जैसी बीमारियां उत्पन्न होती हैं।
इसी लिए हमें धूम्रपान से बचना चाहिए।
इसीक्रम में विवेक समाधिया ने कहा नशा जीवन को नष्ट कर देता है और किसी भी व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए नशा से हमें अनेक सारी बीमारियां उत्पन्न होती हैं।
इस संगोष्ठी में अनेक युवाओं ने भाग लिया।
इसी संगोष्ठी के शामिल-मुख्य अतिथि-अनिल कुमार यादव,अनिल शर्मा(वरिष्ठ पत्रकार उरई),श्रीकांत शर्मा, विवेक समाधिया, केoकेo सर, कुलदीप गोस्वामी, गजेन्द्र सिंह चौहान आदि शामिल रहे।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह