राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन का दौर लगातार जारी दिख रहा है आज इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले इंजीनियर संघ का धरना प्रदर्शन आज से जारी हुआ है अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आज इंजीनियर परिषद में कार्यरत अभियंता अधिकारियों अपनी 11 सूत्री समस्याओं के निस्तारण ना होने के कारण आंदोलन छेड़ दिया हैं। और इंजीनियरों की मांगे ना पूरी होने पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। आपको बता दें कि आज इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आवास विकास मुख्यालय पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है इंजीनियरों का कहना है कि हमने शासन और प्रशासन से अपनी छोटी-छोटी मांगो के लिए कई बार आग्रह किया है हम लोगों ने प्रमुख सचिव से भी वार्ता की लेकिन वार्ता विफल होने के बाद हम लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है हम लोग आज 8 फरवरी से 12 फरवरी तक आवास विकास मुख्यालय पर प्रदर्शन करते रहेंगे और हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 13 फरवरी से इंजीनियर अधिकारी कार्य बहिष्कार कर देंगे 11 सूत्री मांगों में मुख्य मांगे स्टाफ की भर्ती की जाए क्योंकि स्टाफ की कमी की वजह से हम लोगों के ऊपर ज्यादा दबाव पड़ रहा है वहीं दूसरी मांगे परिषद में कार्यरत अभियंता अधिकारियों का टेंडर रिव्यू किया जाए और तीसरी मांग परिषद को पूर्व की भांति A कैटेगरी की निर्माण एजेंसी घोषित की जाएगी इसी प्रकार की 11 सूत्री मांगों को लेकर आज हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर हम लोगों की मांगे नहीं मानी गई तो यह प्रदर्शन बड़े आंदोलन का रूप लेगा।